Filmfare Ott Awards 2023: असुर 2 से स्कूप तक को मिला बेस्ट सीरीज का नॉमिनेशन, गुलमोहर और डार्लिंग्स में है कड़ी टक्कर

Filmfare Ott Awards 2023: फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2023 के विनर्स का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बेस्ट सीरीज के लिए जुबली, द नाइट मैनेजर से लेकर असुर 2 तक को नॉमिनेट किया गया है। वहीं, बेस्ट फिल्म में मनोज बाजपेयी की गुलमोहर को 14 नॉमिनेशन मिले हैं।

filmfare ott awards 2023

filmfare ott award 2023 (credit pic: instagram)

Filmfare Ott Awards 2023: ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर जेनर की कंटेंट की भरमार है। इसके लिए हम डायरेक्टर्स, एक्टर्स का जितना शुक्रिया करें उतना कम है। ओटीटी पर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलता है। आज यानी 26 नवंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2023 के विनर्स का ऐलान होने वाला है। फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जुबली को बेस्ट सीरीज समेत 17 नॉमिनेशन मिले हैं। रॉकेट बॉयज सीजन 2 को 13 नॉमिनेशन मिले हैं।

ये भी पढ़ें-Filmfare Ott Awards 2023: जुबली को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, जानें कब और कहां देख सकते हैं अवॉर्ड सेरेमनी

वेब ओरिजिनल फिल्मों में मनोज बाजपेयी की गुलमोहर को 14 नॉमिनेशन और आलिया की डार्लिंग्स को 11 नॉमिनेशन मिले हैं। आइए इस बार की बेस्ट सीरीज और बेस्ट फिल्मों के नॉमिनेशन के बारे में जानते हैं।

बेस्ट वेब सीरीज

असुर 2

दहाड़

फर्जी

रॉकेट बॉयज सीजन 2

स्कूल ऑफ लाइज

स्कूप

द नाइट मैनेजर

ट्रायल बाय फायर

बेस्ट फिल्म

बबली बाउंसर

डार्लिंग्स

गुलमोहर

कटहल

लॉस्ट

मोनिका ओ माय डार्लिंग

कला

सिर्फ एक बंदा काफी है

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज

अभय पन्नू ( रॉकेट बाय सीजन 2)

अविनाश अरूण (स्कूल ऑफ लाइज)

हंसल मेहता (स्कूप)

प्रशांत नैयर, रणदीप झा (ट्रायल बाय फायर)

रंदीप झा (कोहरा)

रीमा कागती, रुचिका ओबेरॉय (दहाड़)

तनुज चोपड़ा ( दिल्ली क्राइम सीजन 2)

विक्रम आदित्य मोटवानी (जुबली)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited