Matthew Perry Dies: कौन थे फ्रेंड्स सीरीज के चैंडलर मैथ्यू पेरी, जिनकी बाथटब में डूबने से हुई मौत

Matthew Perry Dies: अमेरिकन सीरीज फ्रेंड्स फेम मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है। ऐसे में फैंस के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूबी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 54 साल एक्टर की मौत बाथटब में डूबने से हुई है।

Matthew Perry Dies At The Age of 54

Matthew Perry Dies: अमेरिकन टीवी सीरीज फ्रेंड्स (Friends) पूरी ही दुनिया में काफी मशहूर हैं, इसे हर किसी दर्शक ने पसंद किया है। इस सीरीज में चैंडलर किरदार ने सभी का दिल जीता था, आज भी लोग उसे याद करते हैं। लेकिन अब एक बुरी खबर सामने आ रही है चैंडलर का किरदार निभा चुके मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है। ऐसे में फैंस के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर घूम रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिये आखिर ये कब और कैसे हुआ।

अमेरिकन-कनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) ने 54 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया है। मीडिया एजेंसी TMZ की रिपोर्ट के अनुसार मैथ्यू की मौत हॉट बाथ टब मेउ डूबने से हुई है। हालांकि अभी तक औपचारिक तौर पर इस वजह पर कोई बयान सामने नहीं आया है। इसी के साथ कई फैंस उनके घर के बाहर इक्कठे हो गए हैं श्रद्धांजलि देने। मैथ्यू पेरी के किरदार चैंडलर आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। तमाम हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें की मैथ्यू 'बेवर्ली हिल्स 90210' और 'ए नाइट इन द लाइफ ऑफ जिमी रियरडन' में भी दिखाई दिए थे। लेकिन असल में उन्हें असली पहचान सीरीज फ्रेंड्स से ही मिली थी। इसी के साथ मैथ्यू ने अब तक शादी नहीं की थी कुछ साल पहले मौली हर्विट्ज़ से इंगेजमेंट टूट गयी थी।

End Of Feed