होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

January Movie Release Calendar: अर्जुन कपूरी की कुत्ते से लेकल शाहरुख खान की पठान तक, यह फिल्में होंगी जनवरी में रिलीज

January Movie Release Calendar: नए साल की शुरुआत हो गई है, हम 2023 में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड की जनवरी में सिनेमाघरों में बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें शाहरुख खान की पठान, अर्जुन कपूर की कुत्ते और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू शामिल है।

pathaanpathaanpathaan
pathaan

January Movie Release Calendar: पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है, बॉलीवुड भी 2023 में प्रवेश में प्रवेश कर गया है। कमाई के लिहाज से पिछला साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा साबित नहीं रहा है। कई फिल्में अपने कंटेट के कारण बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं तो, कुछ फिल्में बायकॉट का शिकार रहीं। इसमें अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्में शामिल हैं। अब जब साल बदला है तो फिल्ममेकर्स को इस नए साल से बहुत उम्मीदें हैं। बॉलीवुड और उसके दर्शकों के लिए नए साल का पहला महीना यानी जनवरी बहुत अच्छा रहने वाला है। इसकी वजह है इस महीने रिलीज होने वाली उके पसंदीदा स्टार्स की फिल्में हैं। जनवरी में शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra) की फिल्में रिलीज को तैयार हैं। हम आफको अपनी इस रिपोर्ट में जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट बताने जा रहे हैं।

कुत्ते

जनवरी में सबसे पहले अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) स्टारर कुत्ते रिलीज होगी। यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अर्जुन के अलावा तबु, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे। इसे आसमान भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है, वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

मिशन मजनू

20 जनवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू डायरेक्ट OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) भी नजर आएंगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में हैं।

End Of Feed