Fukrey 3 Box Office Collection: मिशन रानीगंज को कड़ी टक्कर दे रही है फुकरे 3, 'नेशनल सिनेमा डे' का मिलेगा फायदा

Fukrey 3 Box Office Collection Day 15 Early Reports: पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा जैसे सितारे से सजी फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। अब रिलीज के 15 दिनों के बाद भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई जारी है। आज नेशनल सिनेमा डे पर इसमें बढ़ोत्तरी भी आने वाली है।

Fukrey 3 Box Office Collection Day 15

Fukrey 3 Box Office Collection Day 15 Early Reports: पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा जैसे सितारे से सजी फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। अब रिलीज के 15 दिनों के बाद भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई जारी है। आज नेशनल सिनेमा डे पर इसमें बढ़ोत्तरी भी आने वाली है। मूवी की बात करें तो फिल्म में वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की जोड़ी ने सभी को बांधे हुए है और कहानी में जान डाल दी है। फुकरे 3 देखने के बाद दर्शकों ने अपने एक से बढ़ कर एक रिव्यू देते हुए कहा है की ये एक टोटल मसाला फिल्म है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई कर ली है।

मिशन रानीगंज को टक्कर दे रही फुकरे 3

End Of Feed