Fukrey 3 Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते बाद 60 करोड़ बनी फुकरे 3, अब दूर नहीं 100 करोड़ क्लब
Fukrey 3 Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड की दमदार कॉमेडी फिल्म फुकरे (Fukrey 3) का तीसरा सीक्वल अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है, फिल्म को रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो गया है, जिसके साथ ही अब मूवी 60 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है।
Fukrey 3 Box Office Collection Day 7
Fukrey 3 Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड की दमदार कॉमेडी फिल्म फुकरे (Fukrey 3) का तीसरा सीक्वल अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है, फिल्म को रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो गया है, जिसके साथ ही अब मूवी 60 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे बेहतरीन एक्टर्स से सजी फुकरे 3 को दर्शकों के औसत रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म देखकर लौट रहे दर्शकों का मानना है कि मेकर्स से इससे अच्छी फिल्म बनाने की उम्मीद थी। फिर भी फुकरे 3 को वन टाइम वॉच बताया जा रहा है। मूवी ने औसत रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई जारी रखी है। एक हफ्ता पूरा होने के बाद भी मूवी का कलेक्शन पॉजीटिव ही नजर आ रहा है। आइए अब सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ बड़े पर्दे पर करेंगे धमाका, विलेन बनकर गदर काटेंगे Sunny Deol
फुकरे 3 ने सातवें दिन की इतनी कमाई
शुरुआती बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के अनुसार फुकरे 3 ने सांतवे दिन 3.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जिसके बाद अब मूवी की कुल कमाई 63 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।
अगर फिल्म इसी तरह की कमाई जारी रखती है तो दूसरे वीकेंड के बाद फुकरे 3, 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती हैं। फुकरे और फुकरे रिटर्न्स भी 100 करोड़ क्लब में जगह नहीं बना पाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited