Fukrey 3 Quick Review: भोली पंजाबन-चूचे की जोड़ी ने पार लगाई नैया, देखने लायक है फुकरे 3

Fukrey 3 Quick Review: बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक फुकरे का नया सीक्वल आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। फुकरे 3 का इंतजार अब खत्म हो गया है। फिल्म आज 28 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। आइए फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Fukrey 3

Fukrey 3 Quick Review: बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक फुकरे का नया सीक्वल आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। फुकरे 3 का इंतजार अब खत्म हो गया है। फिल्म आज 28 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फुकरे के पिछले दोनों पार्टी हिट साबित हुए हैं। वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा जैसे बेहतरीन एक्टर्स ने मूवी की कमाल संभाली हुई है। वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की जोड़ी ने दोस्ती की एक अलग ही छवि पैदा कर दी है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि फिल्म को देखना चाहिए या नहीं, तो इससे पहले हमारे इस रिव्यू पर एक नजर जरूर डाल लें।

संबंधित खबरें

कैसी है फुकरे 3?

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखकर पता चल रहा है कि फिल्म यकीनन देखने लायक है। सिनेमाघरों में ये आपको हंसाने की पक्की गारंटी देती है।कहानी की बात करें तो ये फुल कॉमेडी पैकेज है। फिल्म में वरुण शर्मा यानी चूचा की एक्टिंग हमेशा की तरह इस बार भी देखने लायक है।

संबंधित खबरें

उनकी कॉमेडी टाइमिंग के तो क्या ही कहने। उनका वन-लाइनर्स, ब्रोमांस और भोली के एक तरफा प्यार ने तो कहानी आपको काफी हंसाएगी। पुलकित सम्राट ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है और पंकज त्रिपाठी का किरदार भी पर्फेक्ट लग रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed