Fukrey 3 का फर्स्ट पोस्टर हुआ जारी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'फुकरे 3’, नहीं दिखेगा ये बड़ा स्टार

Fukrey 3: बॉलीवुड फिल्म फुकरे की अब एक और फ्रेंचाइजी रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट और पहला पोस्टर आज जारी कर दिया गया है। दमदार कॉमेडी-मसाला फिल्म फुकरे 3 इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म में अली फजल नजर नहीं आएंगे।

Fukrey 3 Release Date

मुख्य बातें
  • फुकरे 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है।
  • फुकरे 3 का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
  • फिल्म में अली फजल नजर नहीं आएंगे।

Fukrey 3: बॉलीवुड फिल्म फुकरे (Fukrey 3 Release Date) की अब एक और फ्रेंचाइजी रिलीज होने के लिए तैयार है। फुकरे 3 की आधिकारिक घोषणा तो पहले ही कर दी गई थी, हालांकि अब फुकरे 3 की रिलीज डेट और पहला पोस्टर आज जारी कर दिया गया है। दमदार कॉमेडी-मसाला फिल्म फुकरे 3 इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फुकरे और फुकरे 2 फिल्म में अली फजल का किरदार फैंस ने काफी पसंद किया था, हालांकि अब फुकरे की तीसरी फ्रेंचाइजी में एक्टर अली फजल नहीं नजर आने वाले हैं। फिल्म को पोस्टर से भी वो गायब हैं। फिल्म का यह पोस्टर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फुकरे 3 का पोस्टर और रिलीज डेट दोनों शेयर की हैं। आइए जानते हैं कि पोस्टर को देख फैंस का कैसा रिएक्शन सामने आ रहा है।

7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी 'फुकरे 3'

पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्डा स्टारर फुकरे 3 को मृगदीप सिंह लांबा के जरिए निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनाई जा रही है। फिल्म में इस बार अली फजन की कमी फैंस का खलने वाली है। अली फजल अपने अपकमिंड प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं और डेट्स ना होने की वजह से ही उन्हें फुकरे 3 को साइन करने से मना कर दिया।

End Of Feed