Fukrey Box Office Collection Day 6: 100 करोड़ की रेस में आगे निकली 'फुकरे 3', छठवें दिन हुई ताबड़तोड़ कमाई

Fukrey Box Office Collection Day 6: वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और पुलकित सम्राट जैसे बेहतरीन एक्टर्स से सजी फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने मंगलवार यानी रिलीज के छठवें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है। आइए इसके कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Fukrey 3 Box Office Collection

Fukrey 3 Box Office Collection

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Fukrey Box Office Collection Day 6: वरुण शर्मा (Varun Sharma), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) जैसे बेहतरीन एक्टर्स से सजी फुकरे 3 (Fukrey 3) बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने मंगलवार यानी रिलीज के छटवें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है। इस कॉमेडी फिल्म के पिछले दोनों पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए हैं, हालांकि अब इसकी तीसरी फ्रेंचाइजी पिछली दोनों फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, 6 दिनों की भीतर ही फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है। जिसके बाद अब अपने दूसरे वीकेंड पर मूवी 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती हैं। फिल्म को दर्शकों के औसत रिव्यू ही मिले हैं। कई लोगों को इसका तीसरा पार्ट ज्यादा पसंद नहीं आया है। आइए अब मंगलवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Stree 2 Release Date: बड़े पर्दे पर फैलेगा स्त्री का आतंक, इस दिन रिलीज होगी Shraddha Kapoor की फिल्म

Fukrey 3 ने मंंगवार को कमाए इतने करोड़

शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार फिल्म फुकरे 3 ने मंगलवार यानी रिलीज के छटवें दिन 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई भी 59 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।

मूवी में वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी के काम की जमकर तारीफ हो रही है। बाकी कई लोगों को फिल्म की तीसरे पार्ट ने निराश भी किया है। फिल्म को रिव्यू भले ही औसत मिले हों, हालांकि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म ही किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited