Gadar-2 के प्रड्यूसर पर Ameesha Patel के आरोपः बोलीं- बकाया न मिला, बिलों के पेमेंट भी लटके

उन्होंने यह भी बताया कि आवास, अंतिम दिन चंडीगढ़ हवाई अड्डे तक परिवहन से लेकर भोजन के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था और कुछ कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को कार उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वे फंसे रह गए! लेकिन फिर भी जी स्टूडियो की ओर से अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के चलते पनपी इन समस्याओं को दूर किया गया!

Add a heading (3)

फिल्म प्रड्यूसर अनिल शर्मा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल। (फाइलः बीसीसीएल/इंस्टाग्राम)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
गदर-2 में सकीना का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर अनिल शर्मा पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि सेट पर भारी अव्यवस्था का आलम था और ये सारी बातें उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर कुछ सिलसिलेवार ट्वीट्स के जरिए बताईं। 30 जून, 2023 को उन्होंने चार ट्वीट्स किए, जिनमें लिखा- फैंस की एक और चिंता अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के बारे में गदर 2 के आखिरी शेड्यूल को लेकर हुई कुछ घटनाओं से जुड़ी है, जो मई के अंत में चंडीगढ़ में हुई थीं!
वह आगे बोलीं- सवाल थे कि कई टेक्नीशियंस जैसे मेकअप कलाकार, पोशाक डिजाइनर और बाकी लोगों को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका उचित पारिश्रमिक और बकाया नहीं मिला! हां, उन्हें नहीं मिला! लेकिन जी स्टूडियो ने कदम उठाया और सुनिश्चित किया कि सभी बकाया का भुगतान कर दिया गया क्योंकि वह एक पेशेवर कंपनी है!
उन्होंने यह भी बताया कि आवास, अंतिम दिन चंडीगढ़ हवाई अड्डे तक परिवहन से लेकर भोजन के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था और कुछ कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को कार उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वे फंसे रह गए! लेकिन फिर भी जी स्टूडियो की ओर से अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के चलते पनपी इन समस्याओं को दूर किया गया!
बकौल पटेल, "फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर-2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस की ओर से किया जा रहा था, जो दुर्भाग्य से कई बार विफल रहा लेकिन जी स्टूडियो ने हमेशा मुद्दों को सुधारा! खास तौर पर शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को धन्यवाद! जी टीम टॉप पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited