Gadar 2: अनिल शर्मा को लेकर बदले अमीषा पटेल के सुर, बोलीं- हमारे बीच बाप- बेटी जैसी बॉन्डिंग हैं

Gadar 2: अमीषा पटेल अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक चंडीगढ़ शूट के दौरान मेकअप और टेक्नीशियन के बकाया पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था।

Ameesha Patel and Anil Sharma (credit pic: instagram)

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अमीषा पटेल ने बताया कि अनिल शर्मा के साथ उनका कैसा बॉन्ड है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अमीषा ने कहा कि अनिल शर्मा मेरे पिता जैसे हैं। हम दोनों के बीच बाप- बेटी जैसा रिश्ता है। एक्ट्रेस का बयान चर्चा में है। गदर 2 का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है।

End Of Feed