Gadar 2: अमीषा पटेल ने डायरेक्ट अनिल शर्मा की खोली पोल, कहा- 'ये तो गोविंदा को तारा सिंह बनाना चाहते..'
Gadar 2: तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने एक बार फिर 22 साल बाद गर्दा उड़ा दिया है। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। अब अमीषा पटेल ने डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है।
Ameesha Patel on Gadar 2 Director Anil Sharma
Gadar 2: तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने एक बार फिर 22 साल बाद गर्दा उड़ा दिया है। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के साथ सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म में सनी देओल को तारा सिंह और अमीषा पटेल को सकीना के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ ही एक्टर उत्कर्ष शर्मा, तारा सिंह के बेटे जीते के रोल में नजर आ रहे हैं। अब गदर 2 की सक्सेस के बाद अमीषा पटेल ने डायरेक्ट अनिल शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अमीषा ने साफ कर दिया है कि उनके और अनिल के रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे हैं। आइए अमीषा पटेल के इस बयान पर एक नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की जवान तोड़ेगी Pathaan के पहले दिन का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में बिकी 4. 25 लाख टिकटेसंबंधित खबरें
‘वो गोविंदा को तारा सिंह बनाना चाहते थे’
गदर 2 फेम अमीषा पटेल ने हाल ही में ‘न्यूज 18’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि अनिल शर्मा तारा सिंह के किरदार के लिए सनी देओल नहीं बल्कि गोविंदा को कास्ट करना चाहते थे, वही सकीना के रोल में वह उनकी जगह ममता कुलकर्णी को कास्ट करने के बारे में सोच रहे थे। अमीषा ने आगे कहा, ‘मेरे और अनिल जी के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे, लेकिन वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं। मुझे उन्होंने नहीं बल्कि जी ने कास्ट किया है। साथ ही सकीना का किरदार भी शक्तिमान ने लिखा है।’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited