Gadar 2 Box Office Collection Day 3: गदर 2 ने 23वें दिन गाड़े झंडे, 'पठान' के साथ 'बाहूबली 2' को भी पिलाएगी पानी

Gadar 2 Box Office Collection Day 23: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की धमाकेदार मूवी 'गदर 2' की ताबड़तोड़ कमाई अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है। मूवी का कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि सनी देओल की फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' को रौंदने के लिए तैयार है।

'गदर 2' ने 23वें दिन गाड़े झंडे

Gadar 2 Box Office Collection Day 23: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने अपनी धमाकेदार फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के जरिए बड़े पर्दे पर आग लगा दी है। सनी देओल की मूवी 'गदर 2' ने न केवल फैंस का बल्कि समीक्षकों का भी खूब दिल जीता है। यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी सनी देओल (Sunny Deol) और अमीशा पटेल की 'गदर 2' की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। खास बात तो यह है कि मूवी 500 करोड़ के क्लब से कुछ ही कदम दूर रह गई है। वहीं कमाई की बात करें तो मूवी ने 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिये हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: सनी देओल की 'गदर 2' के कायल हुए अनुराग कश्यप, बांधे फिल्म की तारीफों के पुल

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल (Sunny Deol) और अमीशा पटेल की 'गदर 2' (Gadar 2) ने 23वें दिन करीब 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में 23 दिनों में सनी देओल की मूवी ने कुल 492 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुक्रवार के मुकाबले 'गदर 2' ने शनिवार को 27 से 30 प्रतिशत ज्यादा का कलेक्सन किया। हालांकि माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई और भी हो सकती थी, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की वजह से 'गदर 2' की कमाई पर असर पड़ा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed