Gadar 2: वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ गदर 2 का नया पोस्टर, आंखों में आंखें डाले नजर आए तारा और सकीना
Gadar 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की सबसे यादगार फिल्मों में से एक गदर का सीक्वल इसी साल रिलीज होने वाला है। अब वैलेंटाइन डे के मौके पर गदर 2 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप बनी हुई है।
Gadar 2 Release Date
- वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ गदर 2 का नया पोस्टर।
- सन्नी देओल और अमीषा पटेल ने शेयर किया अपना लुक।
- फिल्म गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
इसी बीच वैलेंटाइन डे के मौके पर सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म 'गदर 2' का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर को देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ गया है।
प्यार में डूबे नजर आए तारा और सकीना
वैलेंटाइन डे के मौके पर तारा और सकीना एक बार फिर प्यार में डूबे नजर आए हैं। फिल्म गदर 2 का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में सन्नी देओल और अमीषा पटेल अपने तारा और सकीनावाले लुक में नजर आ रहे हैं। सन्नी देओल ने जहां फिल्म का पोस्टर शेयर किया है वहीं एक्ट्रेस ने इसका एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर रिलीज करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या आप तारा सिंह और सकीना की इस एपिक लव स्टोरी को एक बार फिर से देखने के लिए आप सभी तैयार हैं? गदर 2- 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है।'
फिल्म का बेसब्री से इंतजार
बॉलीवुड फैंस फिल्म गदर 2 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म गदर में तारा और सकीनाकी लव स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में बंटवारे से लेकर इंडिया-पाकिस्तान का जो एंगल दिखाया गया था, वह यकीनन आइकॉनिक है। इसके साथ ही फिल्म में सन्नी देओल के डायलॉग भी काफी पसंद किए जाते हैं। अब फैंस सीक्वल यानी गदर 2 से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद लगाकर बैठे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited