Gadar 2: आखिरी वक्त पर बदला विलेन, सनी पाजी के साथ 2-2 हाथ करेगा ये हैंडसम हंक
Rohit Choudhary to play Villain in Gadar 2: अभिनेता रोहित चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो सनी पाजी की गदर 2 में सेकेंड विलेन का किरदार प्ले करते नजर आएंगे। रोहित चौधरी ने कहा है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा को उनका काम इतना पसंद आया कि उन्होंने उनका किरदार बढ़ा दिया।
Gadar 2: आखिरी वक्त पर बदला विलेन, सनी पाजी के साथ 2-2 हाथ करेगा ये हैंडसम हंक
मुख्य बातें
- गदर 2 में रोहित चौधरी निभाएंगे सेकेंड विलेन का किरदार
- अनिल शर्मा ने रोहित का काम देखने के बाद लिया बड़ा फैसला
- सनी पाजी के साथ भिड़ेंगे एक्टर रोहित चौधरी
Rohit Choudhary to play Villain in Gadar 2: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की अपकमिंग मूवी गदर 2 इन दिनों लगातार चर्चा में है। फिल्म गदर के सीक्वल का इंतजार दर्शक बड़े लम्बे वक्त से कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी पाजी एक बार फिर से तारा सिंह बनकर पाकिस्तानियों की धुनाई करते दिखाई देंगे। फिल्म के खलनायक की बात की जाए तो डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्टर रोहित चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। कलाकार रोहित चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि गदर 2 में पहले उनका छोटा सा ही रोल था लेकिन अनिल शर्मा को जब उनका काम पसंद आया तो उन्होंने रोहित का किरदार बढ़ा दिया। रोहित चौधरी गदर 2 में सेकेंड मेन विलेन का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे।
रोहित चौधरी ने कहा, 'मैं अनिल शर्मा को लम्बे वक्त से जानता हूं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने शुरुआत में मुझे दोस्ती की खातिर छोटा सा रोल ऑफर किया था। हालांकि उन्हें मेरा काम पसंद आया और फिर उन्होंने मेरे किरदार को बढ़ा दिया। अब मैं गदर 2 में सेकेंड विलेन का किरदार प्ले कर रहा हूं। मुझे ये किरदार निभाने में काफी मजा आया। जब अनिल जी ने मुझे बताया कि मेरा किरदार बढ़ाया जा रहा है, तो मुझे काफी खुशी हुई।'
फिल्म गदर 2 की बात करें तो यह डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की रीलॉन्च मूवी है। उत्कर्ष शर्मा की डेब्यू मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी, जिसके बाद से ही वो अपने बेटे को दोबारा लॉन्च करने की सोच रहे थे। उत्कर्ष ने गदर में बाल कलाकार के रूप में काम किया था। जब अनिल शर्मा ने गदर 2 प्लान की तो उसमें उत्कर्ष का किरदार डाला। अनिल शर्मा को उम्मीद है कि फिलम गदर 2 से उत्कर्ष का करियर दौड़ने लगेगा। देखना होगा कि उत्कर्ष को सनी पाजी की गदर 2 से नई पहचान मिलेगी या नहीं? वैसे आप सनी देओल की गदर 2 देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited