Exclusive: Gadar 2 ब्लॉकबस्टर होते ही Sunny Deol ने मिलाया RRR राइटर संग हाथ, जल्द शुरू होगी 'Maa Tujhe Salaam 2'

Maa Tujhe Salaam 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गदर 2 (Gadar 2) की सफतला के बाद अब सातवे आसमान में पहुंच गए हैं। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है, जिसके बाद अब मां तुझे सलाम 2 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Sunny Deol Said 'Yes' To Maa Tujhe Salaam 2 (Credit: Social Media)

Maa Tujhe Salaam 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गदर 2 (Gadar 2) की सफतला के बाद अब सातवे आसमान में पहुंच गए हैं। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है, जिसके बाद अब मां तुझे सलाम 2 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। गदर 2 की सफलता के बाद ्अब एक और आइकॉनिक फिल्म मां तुझे सलाम का दूसरे पार्ट पर काम शुरू होने वाला है। अब प्रोड्यूसर महेंद्र धरीवाला ने मां तुझे सलाम 2 को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, उन्होंने फिल्म की कास्ट, शूटिंग शुरू होने की डेट और अपने विजन को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने गदर 2 की सक्सेस को लेकर भी खुलकर बात की है। हमारे सहयोगी जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में महेंद्र ने कई बड़े अपडेट दिए हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Gadar 2 स्टार Sunny Deol ने बंगला नीलाम होने की खबरों पर तोड़ी चु्प्पी, कहा- 'लोग गलत मतलब निकालेंगे..'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed