Gadar 2: रक्षाबंधन पर मेकर्स ने दिया तगड़ा ऑफर, 'पठान' तो क्या अब 'बाहुबली 2' को भी पछाड़ेगी सनी देओल की मूवी

Gadar 2 Special Offer On Raksha Bandhan 2023: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की मूवी 'गदर 2' इन दिनों छप्परफाड़ कमाई कर रही है। लेकिन मेकर्स ने इसकी कमाई में चार चांद लगाने के लिए रक्षाबंधन पर खास ऑफर रखा है, जिसके जरिए मूवी 'पठान' और 'बाहूबली 2' को भी पछाड़ सकती है।

'गदर 2' पर मेकर्स ने रखा स्पेशल ऑफर

Gadar 2 Special Offer On Raksha Bandhan 2023: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' (Gadar 2) की अपार सफलता के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। सनी देओल की 'गदर 2' ने अपनी धमाकेदार कमाई के कारण बॉलीवुड की कई मूवीज को पछाड़ दिया है, जिसमें 'वॉर' से लेकर 'दंगल' तक शामिल है। लेकिन 'गदर 2' की कमाई को चौगुणी बनाने के लिए सनी देओल और मेकर्स ने नया दांव खेला है। दरअसल, 'गदर 2' के मेकर्स की ओर से फैंस के लिए दमदार ऑफर रखा गया है, जिससे इसकी कमाई न केवल 'पठान' बल्कि 'बाहुबली 2' को भी पछाड़ देगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं आमिर खान, क्रिसमस पर आएगी अगली फिल्म

संबंधित खबरें

सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर दर्शकों ने रक्षाबंधन पर स्पेशल ऑफर रखा है। दरअसल, अब फैंस द्वारा 'गदर 2' की दो टिकट बुक करने पर दो टिकट और मुफ्त मिलेगी। हालांकि इसके लिए दर्शकों को एक कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। सनी देओल ने मूवी के ऑफर को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि ऑफर केवल 3 सितंबर तक ही सीमित है।

संबंधित खबरें
End Of Feed