Gadar 2: गांव में शूटिंग करने पहुंचे Sunny Deol को नहीं पहचान पाया फैन, बोला 'आप सनी जैसे दिखते...'

Sunny Deol with his Villager Fan: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) एक गांव में अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अपने फैन के साथ यादगार पल बिताए। सनी देओल ने इस फैन की बैलगाड़ी पर चढ़कर तस्वीरें खिंचवाईं और काफी सारी बातें कीं। सनी देओल का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

Gadar 2: गांव में शूटिंग करने पहुंचे Sunny Deol को नहीं पहचान पाया फैन, बोला 'आप सनी जैसे दिखते...'

Sunny Deol with his Villager Fan: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। गदर 2 की बची हुई शूटिंग के लिए सनी देओल अपने डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ महाराष्ट्र के एक गांव में पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी देओल बैलगाड़ी वाले के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं। यह बैलगाड़ी वाला पहले तो सनी देओल को पहचान नहीं पाता है लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि वो बॉलीवुड के घायल शेर सनी देओल के साथ हाथ मिला रहा है, तब उसके चेहरे की कभी न भुलाई जाने वाली मुस्कान आ जाती है।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अक्सर अपने फैंस के साथ बातचीत करते नजर आ जाते हैं। सनी दओल उन स्टार्स में से नहीं हैं जो स्टारडम की खातिर अपने फैंस से दूरी बनाकर रखते हैं। सनी देओल ने बैलगाड़ी पर बैठे अपने फैन के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। फैंस को सनी देओल का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है और वो एक्टर की काफी तारीफ कर रहे हैं।

End Of Feed