Gadar 2: इस दिन टीवी पर दस्तक देगी Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानिए तारीख

Sunny Deol's Gadar 2 World Television Premiere: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) नवंबर की इस तारीख को टीवी पर दस्तक देने वाली हैं।

Sunny Deol's Gadar 2

Sunny Deol's Gadar 2

Sunny Deol's Gadar 2 World Television Premiere: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) सिनेमाघरों में 11 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर 2' सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल है, जिसे अनिल शर्मा ने लगभग 22 सालों के बाद बनाया। निर्माताओं को उम्मीद नहीं थी कि सनी देओल स्टारर को इतना पसंद किया जाएगा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 524 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। निर्माताओं ने सिनेमाघरों से हटने के बाद सनी देओल स्टारर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ऑनलाइन रिलीज किया था। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' की वर्ल्ड टेलेविजन प्रीमियर की डेट भी सामने आ गई है। आइए जानें ये फिल्म टीवी पर कब दस्तक देगी।

बता दें सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 4 नवंबर की रात 8 बजे होगा। सिनेमाघरों में देखने के बाद अब दर्शक इस फिल्म को घर बैठे देख पाएंगे। ये फिल्म जी सिनेमा पर दस्तक देगी। फैन्स भी 'गदर 2' को टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं।

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में मनीष वाधवा ने विलेन का किरदार निभाया है। 'गदर 2' साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited