Gadar 2 Teaser: आंखों में गुस्सा, सिर पर जोश और पहिया फेंकते दिखे 'तारा सिंह', लोग बोले- गदर फिल्म नहीं, जज्बात है

Gadar 2 Teaser Social Media Reactions: गदर-2 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अनिल शर्मा ने इसे प्रड्यूस और डायरेक्ट किया है। लोगों ने इसका टीजर देखने के बाद कहा- तारा सिंह लौट आए हैं। हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।

gadar 2 teaser

Gadar 2 Teaser 12 जून, 2023 को जी स्टूडियोज़ की ओर से जारी किया गया।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Gadar 2 Teaser Social Media Reactions: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल स्टारर गदर-2 का टीजर सोमवार (12 जून 2023) को जारी हुआ। जी स्टूडियोज़ (Zee Studios) की ओर से यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस एक मिनट नौ सेकेंड के टीजर में 1971 के दौर का लाहौर दिखाया गया है। सनी पाजी इसमें तारा सिंह (फिल्म का किरदार) के रूप में एक्शन मोड में नजर आए। किसी मौके पर तेवर में घूरते हुए तो कहीं उठती लपटों के पास खड़े हुए। बीच में वह बड़ा सा पहिया उठाकर कुछ लोगों पर हमला करते हुए भी दिखे। बंपर एक्शन से लोडेड इस टीजर में देओल को देख लोगों ने भी अपने रिएक्शंस दिए।

Gadar 2 में तारा इज बैक! धमाकेदार टीजर रिलाज, दिखा 'PAK के दामाद' सनी पाजी का जलवा

यूट्यूब पर Sania Khan के अकाउंट से कहा गया कि गदर सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि इमोशन है। यह क्या कमाल का मास्टरपीस (टीजर) है। तारा और सकीना को लंबे समय बाद साथ देखने के लिए अब इंतजार नहीं होता है। The Twins 2001 के अकाउंट से कहा गया कि गदर 2, ओएमजी 2 और एनिमल के बीच कांटे की टक्कर होगी। KMR Creation ने लिखा कि गदर और सनी पाजी वापस लौट आए हैं...इस फिल्म की सुपर-डुपर हिट होने की गारंटी है।

Lodhi Hotspot ने कहा- यह बड़ा ही दमदार टीजर है। फिल्म में पावरफुल एक्शन, डायलॉग और हीरो हैं। ऐसे में यह पावरपैक फिल्म है। Akhanda Bharat के हैंडल से कहा गया, "मैं अपनी जिंदगी में पहली बार थियेटर सिर्फ गदर-2 देखने के लिए जाऊंगा।" Tahera Parveen Shaikh ने कमेंट किया- आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं, पर सनी देओल को अनदेखा नहीं कर सकते हैं।

टीजर देखने के बाद the_new_abhishek_195 के अकाउंट से लिखा गया कि गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनने वाली है और यह बात 100 फीसदी कन्फर्म है। Vraj Modi ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा- आप बॉलीवुड फिल्मों को इग्नोर कर सकते हैं, मगर आप गदर के लिए हमारे जज्बात, प्यार और पावर को अनदेखा नहीं कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited