सिद्धिविनायक दर्शन करने पहुंचे Tiger Shroff , 'गणपत' की डूबती नैया लगेगी पार !!
Tiger Shroff at Siddhivinayak : एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म की कामयाबी की कामना करने मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर टाइगर पूरे भक्ति भाव में दिखे उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

Tiger Shroff at SIDDHIVINAYAK
Tiger Shroff at Siddhivinayak : बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म गणपत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज शुक्रवार को थिएटर में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत रिलीज हुई है। वहीं एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म की कामयाबी की कामना करने मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर टाइगर पूरे भक्ति भाव में दिखे उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ( Kriti Sanon) स्टार फिल्म गणपत थिएटर में अपना कमाल दिखा रही है। वहीं एक्टर अपनी कामयाबी के लिए मन्नत मांगने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे जहां मीडिया ने उन्हे कैप्चर किया। इस मौके पर स्टार पूरे भक्ति भाव में नजर आए ।उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहना था और गले में नारंगी रंग का पटका था। एक्टर ने नंगे पाव गणपति भगवान के दर्शन किए और अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी।
कैसी है फिल्म गणपत ?
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टार फिल्म गणपत आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक एक्शन मूवी है जिसमें अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में है। अब तक आए फिल्म रिव्यू के अनुसार दर्शकों को फिल्म में खासा कुछ पसंद नहीं आ रही है। फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार, दर्ज हुआ रेप का केस

Barkha Bisht को पति इंद्रनील सेनगुप्ता ने दिया था धोखा, 15 साल की शादी टूटने पर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

सिकंदर रिलीज होते ही रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग लंच डेट पर निकलीं रश्मिका मंदाना, वीडियो देख फैंस ने बोला-'शादी कर लो...'

Sikandar: ऑडियंस ना होने के कारण Salman Khan स्टारर के शोज हुए कैंसिल, मेकर्स को होगा तगड़ा नुकसान?

महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करेगी साउथ फिल्मों में डेब्यू!! नम्रता शिरोडकर ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited