Ganpath Twitter Review: टाइगर- कृति की गणपथ ने खराब किया दर्शकों को मूड, यूजर्स बोले- इससे घटिया फिल्म नहीं हो सकती है...

Ganpath Twitter Review: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की एक्शन फिल्म गणपथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। ट्विटर पर यूजर्स फिल्म को लेकर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसी है फिल्म?

ganpath

Ganpath Twitter review (credit pic: instagram)

Ganpath Twitter Review: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म गणपथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में टाइगर और कृति दमदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आए है। टाइगर और कृति लंबे समय बाद साथ में स्क्रीन शेयर कर रह हैं। फिल्म के ट्रेलर और गाने को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में टाइगर और कृति के अलावा अमिताभ बच्चन और एली अवराम मुख्य भूमिका में हैं। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जाने लें कैसी है फिल्म?
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शक लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी बकवास है। एक यूजर ने लिखा, गणपथ वेस्ट ऑफ
टाइम है। दूसरे यूजर ने लिखा, 10 मिनट में ही फिल्म बोरिंग लग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा, फिल्म में सिर्फ एक्शन है कोई कहानी नहीं है। चौथे यूजर ने लिखा, फिल्म में कुछ भी दिखाया गया है।
अर्ली ट्रेंड के अनुसार, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8 से 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। टाइगर लंबे समय बाद गणपथ से वापसी कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बजन बना हुआ था। टाइगर और कृति से इससे पहले साथ में फिल्म हीरोपंती में काम किया था। दोनों को जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited