गजनी एक्ट्रेस Asin Thottumkal ने तलाक की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप, जमाने के सामने बताया पूरा सच

Asin Thottumkal on Divorce rumours: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल ने अपनी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बातें बोली हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर क्या है पूरा मामला।

Asin Thottumkal on Divorce rumours: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल ने अपनी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बातें बोली हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर क्या है पूरा मामला।

Asin Thottumkal on Divorce rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल ने कई सालों से फिल्म की दुनिया से दुरी बनाई हुई है। अक्सर ही खबरों की दुनिया से गायब हुई होती हैं। कुछ समय से असिन की पर्सनल लाइफ को लेकर खबर आ रही है की उनका डाइवोर्स होने वाला है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इन खबरों को लेकर अपना बयान दे दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखरी ये पूरा मामला क्या है।

हाल ही में फिल्म गजनी एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) को लेकर खबर सामने आ रही थी की उनका जल्द ही पति राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ तलाक होने जा रहा है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से पति राहुल शर्मा संग तस्वीरें डिलीट कर दी थी, जिसके बाद इन खबरों को हवा मिली थी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर फुल स्टॉप लगाते हुए बयान दे दिया है। असिन ने स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि गर्मियों की छुठ्ठी के दौरान हम एक दूसरे के सामने बैठे हुए ये बिनबुनियाद खबरों को पढ़ रहे हैं। इन खबरों को पढ़ के मुझे उन दिनों की याद आई जब हम दोनों के परिवार मिलकर शादी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन तभी हमारे ब्रेकअप की खबरें उड़ी थीं।

End Of Feed