Ghoomer Box Office Collection Day 6: 'गदर 2' के सामने छूटे अभिषेक बच्चन की फिल्म के पसीने, छठे दिन हुई बॉक्स ऑफिस पर धराशाई

Ghoomer Box Office Collection Day 6: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की रफ्तार दिन भर दिन कम होती जा रही है, जिसका कारण गदर 2 है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई कर ली है।

Ghoomer Box Office Collection Day 6: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की रफ्तार दिन भर दिन कम होती जा रही है, जिसका कारण गदर 2 है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई कर ली है।

Ghoomer Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'घूमर' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। 18 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यु मिले हैं। भारत के कई स्पोर्स्ट खिलाडी इस फिल्म को देखने पहुंचे थे साथ ही कहानी को जबरदस्त बताया है। ऐसे में घूमर को हर जगह से खूब सपोर्ट भी मिल रहा है, लेकिन कमाई में मेकर्स के पसीने छूट जा रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है।

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर 'घूमर' (Ghoomer) बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के साथ रिलीज हुई है। ऐसे में गदर 2 की आंधी के सामने सभी फिल्में पीस कर रह गई हैं। इसी कारण की वजह से अच्छी कहानी की वजह से फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है। अब घूमर की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'घूमर' ने छठे दिन 0.33 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन हुआ 4.41 करोड़ रुपये हुआ है, जो कलेक्शन मेकर्स और जनता के साथ काफी निराशाजनक है। जानकरी के लिए बता दें कि रिपोर्ट्स का दावा है की फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक्टिंग काफी अच्छी निखर कर आई है। अभिषेक और सैयामी के साथ-साथ फिल्म में अंगद बेदी और शबाना आजमी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन क्रिकेट कोच के रूप में नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

End Of Feed