गुम है किसी के प्यार में 02 जनवरी, 2023 एपिसोड अपडेट: विनायक और सवि हुए किडनैप, क्या विराट- सई बचा पाएंगे बच्चों की जान?

गुम है किसी के प्यार में 02 जनवरी, 2023 एपिसोड अपडेट: गुम है किसी के प्यार में आज का एपिसोड इमोशन और ड्रामा से भरपूर होने वाला है। मेकर्स शो में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं, जिसकी शुरुआत जगप्रताप की एंट्री से हो गई है। सई की एक गलती क्या दूर कर देगी उसे अपने बच्चों से?

ghum hai kisi ke pyaar mein (3)

ghum hai kisi ke pyaar mein (credit pic : instagram)

गुम है किसी के प्यार में 02 जनवरी, 2023 एपिसोड अपडेट: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। एपिसोड की शुरुआत जगप्रताप से होती है जो मेडिकल स्टाफ और बाकी लोगों से झगड़ा करते नजर आएगा। वो इस बात से काफी परेशान और दुखी है कि उसकी जिंदगी मजाक बन गई है। उसके पास जीने का कोई कारण नहीं है। वो अपनी जान देने की कोशिश करता है। लेकिन सई उस पर गुस्सा करती है और जगप्रताप अपना आपा खो देता है और सई पर हमला करता है। मेडिकल स्टाफ के लोग उसे पकड़ लेते हैं और साहिबा सई से पूछती है तुमने उसे क्यों उकसाया? इसके जवाब में सई कहती हैं ताकि उसका ध्यान भटक सकें।

सई साहिबा की तारीफ करती है कि तुम मेंटल हेल्थ पर अच्छा काम कर रही हो। सवि और विनायक भी आर्ट गैलरी में पोटरी बनान सीखना चाहते हैं। साहिबा विनायक और सई की आंखों में एक तरह की एक्साइटमेंट देखती हैं और कहती है तुम दोनों ही पोटरी सीखने के लिए इतने उत्सुक हो। सई को विनायक से अजीब का एहसास महसूस होता है। वहीं, विराट अपनी बेटे वीणु की खोज में उसी अनाथलय पहुंचता है, जहां उसे पता चलता है वीणु ही विनायक है।

सवि और विनायक होंगे किडनैप

इस बात को जानने के बाद वो बहुत खुश हो जाता है। प्रताप विनायक और सवि को किडनैप कर लेता है। सई और साहिबा इस बात से परेशान हो जाते है। प्रताप का पागलपन देखकर बच्चे डर जाते हैं। सई विराट को फोन कर सारी बातें बता देती है। वहीं, विराट पाखी को कुछ भी नहीं बताने का फैसला लेता है। पाखी विनायक से बात करने के लिए उसे कॉल करती है और उसे अपने बेटे की चिंता होने लगती है। क्या विराट और सई अपने दोनों बच्चों की जान बना पाएंगे?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited