Varun Dhawan के सपोर्ट में उतरीं गिगी हदीद, KISS करने पर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Varun Dhawan and Gigi Hadid: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के ओपनिंग गाला में हॉलीवुड एक्ट्रेस गिगी हदीद को गोद में उठा लिया था, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अब गिगी हदीद ने सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Varun Dhawan and Gigi Hadid

मुख्य बातें
  • वरुण धवन के सपोर्ट में उतरी गिगी हदीद।
  • गिगी हदीद ने सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है।
  • वरुण धवन को गिगी को गोद में उठाने के लिए ट्रोल किया गया है।

Varun Dhawan and Gigi Hadid: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को बीते दिन से काफी ट्रोल किया जा रहा है। वरुण धवन (Varun Dhawan) ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के ओपनिंग गाला में परफॉर्म किया था। हालांकि अपनी परफॉर्मेंस के आखिर में एक्टर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस गिगी हदीद (Gigi Hadid) को गोद में उठा लिया। सिर्फ इतना ही नहीं वायरल वीडियो में वरुण धवन उन्हें गाल पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वरुण धवन की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स वरुण धवन पर बिना गिगी हदीद के इजाजत के उन्हें गोद में उठाने और किस करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद एक्टर ने भी सफाई दी थी, हालांकि अब खुद गिगी हदीद ने सभी ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है।

‘मेरा बॉलीवुड सपना पूरा हो गया’

वरुण धवन के साथ अपना डांस वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हुए गिगी हदीद ने लिखा, ‘वरुण धवन ने मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा कर दिया है।’ सिर्फ इतना ही नहीं गिगी हदीद ने वरुण को सोशल मीडिया पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया है। गिगी की इस इंस्टाग्राम स्टोरी से यह साफ हो गया है कि वरुण धवन की वजह से वह अनकर्मर्टेबल नहीं हुई थीं।

End Of Feed