God Father Box Office Collection Day 1 : चिरंजीवी और सलमान खान की जोड़ी का हिंदी बेल्ट पर नहीं चला जादू, गॉड फादर को मिली धीमी शुरुआत

God Father Box Office Collection Day 1: चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉड फादर को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है। आइए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

chiranjeevi

God father box office collection (credit pic: instagram)

मुख्य बातें
  • चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉड फादर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है
  • बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत रही
  • आइए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया

God Father Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म गॉड फादर (God Father) दशहरा के दिन रिलीज हुई। पहली बार इस फिल्म में दो सुपरस्टार साथ में नजर आए। गॉडफादर से सलमान ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। गॉड फादर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शक फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में सलमान खान कैमियो रोल में है। इसके बावजूद फिल्म को कुछ खास ओपनिंग नहीं मिली है।

बॉक्स ऑफिस पर गॉड फादर की शुरुआत धीमी रही। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आने वालों दिन में अच्छा कलेक्शन करेगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म में चिरंजीवी और सलमान जैसे स्टार्स होने के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकमायाब रही। हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिला है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 80 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 38 करोड़ का बिजनेस किया है

फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। गॉड फादर की कम कमाई के पीछे का कारण नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट को बताया जा रहा है। चिंरजीवी और नागार्जुन की फिल्म एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कराई है। इससे पहले चिरंजीवी की फिल्म आचार्या ने अपने फर्स्ट डे पर 43 करोड़ का बिजनेस किया था। आचार्या में चिरंजीवी के साथ उनके बेटे राम चरण भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

मलयालम फिल्म लूसिफर का तेलुगू रीमेक है गॉड फादर

गॉड फादर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म में चिरंजीवी दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। ये मलयालम फिल्म लूसिफर का तेलुगू रीमेक है। मलयालम सुपर स्टार मोहनलाल लूसिफर में लीड रोल में नजर आए थे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी शंकर दादा में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited