GodFather: सिनेमाघरों में फ्लॉप होते ही ओटीटी पर दस्तक देगी चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म, जानिए डेट
GodFather on Netflix: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'गॉडफादर' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का बड़ा फैसला किया है।
चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म 'गॉडफादर' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 19 नवंबर से स्ट्रीम होगी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह हफ्ते बाद इसे ओटीटी पर जारी किया जा रहा है। कई लोगों को लगता है कि चिरंजीवी के स्टारडम को देखते हुए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अच्छा ट्रैक्शन हासिल करने में मदद मिलेगी। निर्माताओं को उम्मीद है कि ये फिल्म पहले दिन व्यूअरशिप के मामले में कई बड़े रिकार्ड्स तोड़ सकती है। फिल्म 'गॉडफादर' की बात करें तो ये मोहनलाल और मंजू वारियर स्टारर मॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफर' का रीमेक थी। कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि फिल्म के तेलुगु रीमेक में मोहनलाल स्टारर से ज्यादा धमाकेदार एक्शन थे।
चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा 'गॉडफादर' में नयनतारा, सत्यदेव, सयाजी शिंदे और मुरली मोहन जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा ने किया था। 'गॉडफादर' से पहले चिरंजीवी को 'अचार्या' में देखा गया था। हालांकि ये फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल नहीं रही थी। फिल्म में चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने अहम भूमिका निभाई थी। वैसे आप चिरंजीवी की 'गॉडफादर' को देखने के लिए कितने बेताब हैं? इस बारे में आप हमें कमेंट के जरिए भी बता सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited