Salman Khan Death Threats: 'हम उसे जरूर मारेंगे' गोल्डी बरार ने दी सलमान को आखिरी चेतावनी
Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को बीत कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। गैंगस्टर गोल्डी बरार ने साफ कर दिया है कि सिद्धू मूसेवाला कि बाद अब उनका अगला टारगेट सलमान खान ही हैं, और वह उन्हें जरूर मारकर रहेंगे।
Salman Khan Death Threats
Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को बीत कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ब्लैक बक केस के चलते भाईजान का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई ने यह साफ कर दिया है कि जब तक सलमान खान उनके समाज के लोगों से माफी नहीं मांगते तब तक वह उन्हें माफ नहीं करेंगे। बचपन से ही उन्होंने सलमान खान को जान से मारने की बात ठानी हुई है। इस बीच अब गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सलमान को एक और धमकी दे दी है। गोल्डी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वह सलमान खान को जरूर मारेंगे। लॉरेश बिश्नोई से उन्हें साफ निर्देश मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन ने 'फाइटर' से शेयर किया फर्स्ट लुक, जानें कब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी फिल्म
‘हम सलमान खान को जरूर मारेंगे’
एक्टर सलमान खान के बारे में बात करते हुए गोल्डी बरार ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम सलमान को मारेंगे, हम उसे जरूर मारेंगे। जैसा को भाईसाहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने साफ कर दिया है, कि जब तक वह माफी नहीं मांगता हम उसे माफ नहीं करेंगे।’ इंडिया टुडे से बात करते हुए गोल्डी बरार ने कहा, ‘जैसा कि हमने पहले भी कहा है, अब हमारा टारगेट सलमान खान है और हम तब तक कोशिश करते रहेंगे, जब तक की हम कामयाब नहीं हो जाते और जैसे ही हम कामयाब हो जाएंगे, आप सभी को पता चल जाएगा।’
बता दें कि सलमान खान को पहले भी जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वह अक्सर बॉडीगार्ड की भारी भीड़ के साथ ही नजर आते हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले गोल्डी बरार ने अपना अगला टारगेट सलमान को बना लिया है, जो यकीनन एक चिंता का विषय बन गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited