GoodBye Box Office Collection Day 3: अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की फिल्म की कमाई ठप, बॉक्स ऑफिस पर रेंगती नजर आई गुडबाय

Goodbye Box Office Collection Day 3: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रेंगती हुई नजर आ रही है। तीसरे दिन भी इस फिल्म की कमाई ने कोई जोर नहीं पकड़ा।

Goodbye Day 3 Box Office Collection

Amitabh Bachchan And Rashmika Mandanna Film Goodbye Day 3 Box Office Collection

मुख्य बातें
  • 07 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म गुडबाय।
  • बिग बी के साथ नजर आईं रश्मिका मंदाना।
  • तीसरे दिन भी निराशाजनक रही फिल्म की कमाई।
Amitabh bachchan And Rashmika Mandanna Film Goodbye Box Office Collection Day 3: साउथ की ब्यूटी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को बॉलीवुड फिल्म गुडबाय (Goodbye) में देखने के लिए फैंस बेकरार थे। उम्मीद के अनुसार, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया (Goodbye Box Office Collection)। इस फिल्म की चर्चा भी औसत ही रही थी, शायद ठप पड़ी कमाई की वजह भी यही बनी। पहले दिन जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म से अपेक्षा की जा रही थी कि यह ओपनिंग पर 2-3 करोड़ रुपए की कमाई करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन भी यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही (Goodbye Day 3 Box Office Collection)।
तीसरे दिन रही इतनी कमाई (Goodbye Day 3 Box Office Collection)
विकास बहल की फिल्म गुडबाय की कमाई (Goodbye BO Collection) पहले दिन आश्चर्यजनक रूप से खराब थी। कहा जा रहा था कि दूसरे दिन कमाई में कोई जोर देखने को मिलेगा, लेकिन यह भी नहीं हुआ। ऐसे में विकेंड भी नई उम्मीद लेकर आया था। मगर इस बार भी कोई फायदा नहीं हुआ। 1.20 करोड़ रुपए की कमाई इस फिल्म ने पहले दिन की थी, फिर दूसरे दिन थोड़ी बढ़ोतरी नजर आई। दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.50 रुपए कमाए थे। तीसरे दिन भी इस फिल्म की कमाई 1.50 करोड़ रुपए ही रही। इसी के साथ, गुडबाय की कुल कमाई 4.29 करोड़ रुपए हो गई है।
क्रिटिक्स की वाहवाही ने भी गुडबाय की कमाई नें कोई मदद नहीं की। फिल्म की औसत चर्चा के साथ शायद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और मणि रत्नम (Mani Ratnam) की पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan: 1) इस फिल्म के नुकसान की वजह बनी। एकता कपूर (Ekta Kapoor) द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ नीना गुप्ता (Neena Gupta), साहिल मेहता (Sahil Mehta), शिविन नारंग (Shivin Narang) और पावेल गुलाटी (Pavail Gulati) भी नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited