Goodbye Box Office Collection Day 4: फीका रह गया श्रीवल्ली का स्वैग, दम तोड़ने लगी गुडबाय
Goodbye Box Office Collection Date 4: पहले दिन ही तकरीबन एक करोड़ कमाने के लिए इस फिल्म को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। रिलीज के चौथे दिन भी इस फिल्म की कमाई का बुरा हाल है।
Film Goodbye Box Office Collection Day 4
मुख्य बातें
- मुख्य भूमिका में नजर आए थे अमिताभ बच्चन।
- इस फिल्म से रश्मिका मंदाना ने किया बॉलीवुड डेब्यू।
- 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म।
Goodbye Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म गुडबाय (Goodbye) को क्रिटिक्स का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने के लिए स्ट्रगल कर रही है (Goodbye Box Office)। रिलीज के दिन बड़ी मुश्किल से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ था। वीकेंड इस फिल्म के लिए लकी साबित हुआ। हालांकि, रिलीज के चौथे दिन भी इस फिल्म की कमाई निराशाजनक रही। बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हो रही अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म इस साल की लोएस्ट ओपनिंग फिल्मों में से एक है (Film Goodbye Box Office Collection)।
चौथे दिन फुस्स हुई फिल्म गुडबाय (Goodbye Box Office Collection)
विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म गुडबाय (Film Goodbye) ने रविवार, यानी 9 अक्टूबर को मुश्किल से 1.50 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार की कमाई के बाद इस फिल्म का टोटल बिजनेस 4.29 करोड़ रुपए हो गया था। चौथे दिन, यानी 10 अक्टूबर को इस फिल्म ने सिर्फ 0.40 करोड़ रुपए ही कमाए (Goodbye Box Office Collection Day 4)। क्रिटिक्स की वाहवाही भी इस फिल्म के काम नहीं आई। 5 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने के लिए भी इस फिल्म को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन- 1 (Ponniyin Selvan Part 1) भी इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही हैं। हालांकि, रिलीज के दो हफ्ते बाद इन दोनों फिल्मों की कमाई में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मणि रत्नम की फिल्म जहां 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है वहीं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए स्ट्रगल कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited