Goodbye box office Day 1: अमिताभ बच्चन की गुडबाय की ओपनिंग रही फीकी, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Goodbye box office opening day collection: गुडबाय की कहानी परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द हुई है। फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी। फिल्म की कहानी में नयापन है, इसलिए उम्मीद की जा रही ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी।
goodbye
Goodbye box office Day 1: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की सोशल फैमिली ड्रामा गुडबाय रिलीज हो चुकी है। विकास बहल द्वारा निर्देशित गुडबाय ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही धीमी शुरुआत की है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, गुडबाय ने पहले दिन 1.20 करोड़ से 1.40 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। गुडबाय हर जगह परफॉर्म करने में पीछे रही है, हालांकि कुछ बड़े शहरों के बड़े मल्टीप्लेक्स में अच्छी संख्या में फिल्म को दर्शक मिले हैं।
वैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे (40 लाख रुपये) और उनकी पिछली रिलीज झुंड (1.38 करोड़ रुपये) की तुलना में गुडबाय का ओपनिंग डे बेहतर बताया जा रहा है। गुडबाय के पहले दिन को लेकर ही उम्मीद थी। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर ने संकेत दे दिया था कि यह एक ऐसे जोनर की फिल्म है जो आमतौर पर ओटीटी पर रिलीज होती है। फिल्म को लेकर आ रहीं रिपोर्ट्स के अनुसार आगे आने वाले दिनों में कलेक्शन में उछाल देखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो वाकई ये अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म के लिए एक पॉजिटिव बात रहेगी।
आपको बताते चलें गुडबाय के मेकर्स ने फर्स्ट डे टिकट्स की कीमतें भी कम रखीं। एक वीडियो में फिल्म में लीड स्टार अमिताभ बच्चन ने बताया था, '7 अक्टूबर को फिल्म गुडबाय रिलीज होने वाली है। हमने सोचा है कि 7 अक्टूबर को गुडबाय की टिकट की कीमत कुछ खास होगी। ओपनिंग डे पर गुडबाय का टिकट 150 रुपए में मिलेगा।'
फैमिली ड्रामा है गुडबाय
गुडबाय की कहानी परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द हुई है। फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी। फिल्म की कहानी में नयापन है, इसलिए उम्मीद की जा रही ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी। ये फिल्म परिवार की महत्वता के बारे में भी बताती है। ये फिल्म दर्शकों को हंसी, गर्मजोशी और आंसुओं से भरे इमोशंस के साथ रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited