गोविंद हेल्थ अपडेट: डॉक्टर्स कुछ घंटे बाद हीरो नं. 1 को देंगे अस्पताल से छुट्टी, अगले 6 हफ्ते रखना होगा खास ध्यान

Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के फैंस के लिए बॉलीवुड के गलियारों से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार गोविंदा को कुछ देर में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। डॉक्टर्स ने उन्हें अगले 6 हफ्ते खास ध्यान रखने की सलाह दी है ताकि उनकी तबियत जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो सके।

Govinda

Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा की टांग में गलती से गोली लग जाने के बाद मुंबई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह गोविंदा अपनी बंदूक साफ कर रहे थे, जब गलती से गोली चल गई और वो जख्मी हो गए। समय रहते गोविंदा का सही इलाज हो जाने से उनकी तबियत स्थिर हो चुकी है और उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में भर्ती कराया जा चुका है। ताजा खबर के मुताबिक गोविंदा तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं।

कुछ ही घंटों में अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे गोविंदा

गोविंदा की तबियत में तेजी से हो रहा सुधार उनके फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। हालांकि सभी के मन में यह सवाल बना हुआ है कि वो कब अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे? अगर आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि गोविंदा 3 अक्टूबर के दिन अस्पताल से अपने घर की ओर रवाना होंगे। गोविंदा के मैनेजर ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया है कि वो पहले से ठीक हैं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। शशि सिन्हा के अनुसार, 'गोविंदा जी एकदम ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं।'

शशि सिन्हा ने अफनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'यूं तो डॉक्टर्स ने कुछ खास हिदायत नहीं दी है लेकिन इतना जरूर कहा है कि गोविंदा जी को अगले 6 हफ्ते के लिए चोटिल पैर का खास ख्याल रखना पड़ेगा और उस पर वजन डालने से बचना होगा। अगले 6 हफ्ते गोविंदा के लिए के लिए थोड़े परेशानी भरे रह सकते हैं।'

End Of Feed