गोविंदा हेल्थ अपडेट: पैर से निकली गोली.. अब राहत महसूस कर रहे हैं Govinda, डॉक्टर ने बयान देकर कही ये बात

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगने की खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान है। इस बीच अब एक्टर का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर ने उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया है। डॉक्टर ने बताया कि गोविंदा के पैर से गोली निकाली जा चुकी है।

Govinda Health Update

Govinda Health Update: आज सुबह गोविंदा (Govinda) के पैर में गोली लग गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर सुबह- सुबह अपनी रिवॉल्वर को साफ करने के बाद अल्मारी में रख रहे थे। तभी वह उनके हाथ से छूट जाती है और गोल चलकर उनके पैर पर लग जाती है। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में जुट गई है। इस घटना के बाद एक्टर का काफी खून भी बहा है। फिलहाल एक्टर अस्पताल में ही है, हालांकि खतरे की कोई बात नहीं है। उनके पैर से गोली को भी बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना के बाद उनकी बेटी से लेकर करिश्मा तक कई परिवार वाले उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस के मुताबिक, रिवॉल्वर का लॉक खुला रहने से यह हादसा हुआ है। अब गोविंदा का इलाज करने वाले डॉक्सर अग्रवाल ने उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब चिंता की कोई बात नहीं है। यह भी पढ़ें- Nagarjuna की होने वाली बहू ने अपने फ्यूचर बच्चों को दिखाने के लिए रखी ये खास तस्वीर, Aishwarya Rai भी आईं नजर

अब राहत महसूस कर रहे हैं गोविंदा

गोविंदा की हेल्थ को लेकर अपडेट करते हुए डॉक्टर ने कहा, 'गोली निकल गई है और खून भी बंद हो गया है। उनको अब राहत महसूस हो रही है। उन्हें यहीं अस्पताल में एडमिट कर लिया गया है और 1 या 2 दिन के लिए वह यहीं रहने वाले हैं। पर घबराने वाली बात नहीं है। गोली आर-पार नहीं हुई थी। घुटने के थोड़ा नीचे ही उन्हें ये गोली लगी है।'

सोशल मीडिया पर अब डॉक्टर का ये बयान फैंस के लिए राहत भरी सांस की तरह है। फिलहाल गोविंदा के साथ हुई इस घटना पर पत्नि सुनीता अहूजा या दोनों बच्चों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

End Of Feed