Exclusive: गोविंदा कुछ घंटों में हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज, करीबी दोस्त पहलाज निहलानी ने किया खुलासा

Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) 1 अक्टूबर के दिन अस्पताल में भर्ती किए गए थे क्योंकि अपनी बंदूक की सफाई करते समय उनसे गलती से गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। इस दुर्घटना के बाद गोविंदा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की तैयारियां चल रही हैं।

Govinda Discharge
Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मंगलवार के दिन पैर में गोली लग जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा सुबह 5 बजे के आसपास अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे जब उनसे गलती से गोली चल गई जो उनके पैर में जाकर लगी। गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें परिवारजनों ने मुंबई स्थिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। गोविंदा के पैर का ऑपरेशन सफल रहा और डॉक्टर्स ने बिना किसी परेशानी के उनके पैर से गोली निकाल दी। रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा की हालत अब स्थिर है। ऑपरेशन सफल हो जाने के बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल है कि उनका हीरो नं 1 कब अस्पताल से डिस्चार्ज होगा? टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ ये जवाब लग गया है।
गोविंदा के करीबी दोस्त और जाने-माने निर्माता पहलाज निहलानी ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए बताया है कि, 'मैं यह मानता हूं कि मैं गोविंदा का करीबी दोस्त हूं। जब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि उन्हें गोली लग गई है तो मेरा दिल बैठ गया। लेकिन गोविंदा क्या करता है क्यों करता है इसके जवाब मेरे पास नहीं हैं। वो किसी की सुनता नहीं है और मैं उसके एक्शन के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता हूं।'
पहलाज निहलानी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अगर गोविंदा को कुछ भी होता तो मैं वो पहला इंसान होता, जो उसके घर पहुंचता। मैंने गोविंदा को कॉल करने की कोशिश की लेकिन मेरी बात नहीं हो पायी है। मैंने गोविंदा की सेक्रेटरी शशि से बात की, उन्होंने बताया कि वो आज डिस्चार्ज हो जाएंगे। जैसे ही वो घर पहुंचेंगे, मैं उन्हें देखने के लिए जाऊंगा।'
End Of Feed