भागम-भाग के सीक्वल से मक्खी की तरह निकाले गए Govinda! बयां किया दर्द और कहा- किसी ने मेरे साथ.....

Govinda React on Bhagam Bhag Sequel: हिट फिल्म भागम-भाग के पार्ट 2 बनने को लेकर संभावना जताई जा रही थी कि इसे अगले साल शुरू किया जा सकता है। लेकिन लगता है अब स्टार्स के बीच कुछ सही नहीं चल रहा दरअसल फिल्म के दूसरे पार्ट बनने पर एक्टर गोविंदा ने जवाब दिया है।

Govinda React on Bhagam Bhag Sequel

Govinda React on Bhagam Bhag Sequel: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) , गोविंदा ( Govinda) और परेश रावल ( Paresh Rawal) की हिट कॉमेडी फिल्म भगाम-भाग( Bhagam Bhag) आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है। प्रियदर्शन ( Priyadarshan) निर्देशित ये फिल्म जितनी बार भी देखो हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कर देती है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। भागम-भाग 2 को लेकर संभावना जताई जा रही थी कि इसे अगले साल शुरू किया जा सकता है। लेकिन लगता है स्टार्स के बीच कुछ सही नहीं चल रहा दरअसल फिल्म के दूसरे पार्ट बनने पर एक्टर गोविंदा ने जवाब दिया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा( Govinda) ने बताया कि भगाम-भाग पार्ट 2 के लिए मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया, मेरे साथ इस फिल्म के बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है। न तो किसी ने कोई बातचीत की है और न ही कोई मेरे साथ इसके बारे में चर्चा करने के लिए बैठा है। यही नहीं ये खबरें भी हैं कि मैं अन्य फिल्मों का पार्ट 2 कर रहा हूं जिसमें पार्टनर 2 भी शामिल है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म का हिस्सा बनेंगें तब एक्टर ने कहा कि ये कई चीजों पर निर्भर करता है।

बताते चले कि कुछ समय पहले खबर आई थी प्रियदर्शन अपनी फिल्म भागम-भाग का पार्ट 2 बनाने जा रहे हैं। ये फिल्म अगले साल शुरू हो सकती है। इससे पहले रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने बताया था कि उन्होंने सीक्वल को डिजाइन करने में बहुत समय लगाया है, लेकिन यह आखिरकार आ रहा है। क्योंकि भागम भाग जैसी खास फिल्म एक ऐसे सीक्वल की हकदार है जो उतना ही खास हो, जब सही समय था, हमने इसे बनाने का फैसला किया।

End Of Feed