Govinda Naam Mera: विक्की कौशल की फिल्म देखने पहुंचीं पत्नी कैटरीना कैफ, हाथों में हाथ डाले दिखा कपल
Vicky-Katrina At Govinda Naam Mera Screening: बीते दिन विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के हाथों में हाथ डालकर फिल्म की स्क्रीनिंग में एंट्री करते हुए दिखाई दिए। दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैन्स को काफी पसंद भी आया।
Vicky-Katrina At
कैटरीना कैफ मुंबई में अपने पति विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। कैटरीना ने स्क्रीनिंग इवेंट के लिए फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस पहनी थी, वहीं विक्की कुर्ता के साथ पैंट में दिखाई दिए। स्क्रीनिंग के दौरान विक्की और कैटरीना ने एकदम रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डालकर एंट्री ली। पपराजी द्वारा क्लिक की गईं दोनों की पिक्स और वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। दोनों ने कैमरे के सामने एक साथ कई स्टाइलिश पोज भी दिए।
विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म में अभिनेता के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। ये फिल्म 16 दिसंबर के दिन डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'गोविंदा नाम मेरा' ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यूअरशिप के मामले में किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब रहती है। अगर आपने यह फिल्म देख ली है और ये आपको कैसी लगी? तो इस बारे में आप हमें कॉमेंट्स के जरिए अपनी राय दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited