Govinda को नहीं ऑफर हुई 'Bhagam Bhag 2', चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'किसी ने मुझे नहीं पूछा...'

Bhagam Bhag 2 Not Offer to Govinda: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों से कुछ महीनों पहले जानकारी मिली थी कि मेकर्स 'भागम भाग 2' (Bhagam Bhag 2) बनाने जा रहे हैं। इन खबरों पर गोविंदा ने हैरान कर देने वाला बयान देते कहा कि उन्हें सीक्वल का ऑफर ही नहीं मिला है।

Bhagam Bhag 2 Not Offered to Govinda

Bhagam Bhag 2 Not Offered to Govinda

Bhagam Bhag 2 Not Offer to Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और अक्षय कुमार की फिल्म 'भागम भाग' साल 2006 में रिलीज हुई थी। 32 करोड़ रुपये बजट में बनी इस मूवी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। लंबे समय से 'भागम भाग' के सीक्वल की मांग उठ रही है। फैन्स की बेताबी को देखते हुए शेमारू एंटरटेनमेंट और निर्माता सरिता अश्विन वर्दे ने 'भागम भाग 2' बनाने की घोषणा कुछ महीनों पहले की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि फिल्म 'भागम भाग 2' में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर देखने की मिलेगी। 'भागम भाग 2' (Bhagam Bhag 2) में होने की खबरों पर अब गोविंदा (Govinda) ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

गोविंदा को ऑफर नहीं हुई 'भागम भाग 2'

मिड-डे से बात करते हुए गोविंदा ने 'भागम भाग 2' में कास्टिंग की खबरों पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'किसी ने भी 'भागम भाग 2' के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया और ना इस फिल्म को लेकर बैठक हुई है। कई स्टोरीज में यह कहा गया है कि मैं पार्टनर के साथ-साथ 'भागम भाग 2' सहित कई फिल्मों के सीक्वल में हूं।'

जब गोविंदा से इस फिल्म के सीक्वल को मिलने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि सीक्वल की पूछ आजकल कुछ ज्यादा है लेकिन किसी के आईडियाज और लोकप्रियता पर नहीं जाना चाहता हूं। अगर मैं कोई प्रोजेक्ट करता हूं तो मुझे इसे लेकर चर्चा करनी चहिए। फिर चाहे वो फिल्म की स्क्रिप्ट हो, फीस और या फिर डायरेक्टर हो।' गोविंदा ने 'भागम भाग 2' को लेकर यह भी कहा कि भागम भाग जैसी स्पेशल फिल्म का सीक्वल बनाना चाहिए। जब भू सही समय आएगा तो हम इस पर बात करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited