परिवार संग दिवाली सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए Govinda, पत्नी सुनीता ने बताया कि अब कैसी है एक्टर की तबीयत
गोविंदा को 01 अक्टूबर को अपने ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। एक्टर को डॉक्टर्स ने रेस्ट करने के लिए कहा है। एक्टर की पत्नी सुनीता अहूजा ने बताया कि गोविंदा दिवाली सेलिब्रेशन से दूर है क्योंकि उन्हें डाक्टर ने आराम करने के लिए कहा। सुनीता ने बताया कि एक्टर की तबीयत अब कैसी है।

Govinda and Sunita (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) को पिछले महीने अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। एक्टर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और उनक सर्जरी हुई। एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए महीने भर का समय हो गया है। एक्टर की पत्नी सुनीता अहूजा ने बताया कि अब एक्टर की तबीयत कैसी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि गोविंदा दिवाली सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन रहे हैं क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। सुनीता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने अपनी मां को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बचपन की फोटो शेयर कर लुटाया प्यार
वीडियो में सुनीता ने कहा, सर एक ठीक हैं। उनको रेस्ट करने के लिए बोला है इसलिए इस साल दिवाली वो नहीं मना रहे हैं। तो सिर्फ मैं बच्चों के साथ दिवाली मना रही हूं। सुनीता अपनी बेटी टीना अहूजा के साथ घर के बाहर स्पॉट हुई थीं।
गोविंदा ने परिवार संग नहीं सेलिब्रेट किया दिवाली
सुनीता ब्लैक कलर के शरारा में नजर आईं। वहीं, उनकी बेटी टीना पिंक और ग्रे कलर की साड़ी में दिखाई दी। दिवाली बैश में एक्टर के बेटे यशवर्धन ने कहा, वो जल्द ठीक हो रहे हैं। उनके स्टिचेज हट गए हैं। उन्होंने बताया कि गोविंदा कुछ हफ्तों में डांस भी करने लगेंगे।
4 अक्टूबर को एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। 01 अक्टूबर को एक्टर को पैर में गोली लग गई थी। एक्टर उस दिन अपनी पत्नी से मिलने के लिए कोलकाता जाने वाले थे। गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक्टर भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

शेफाली जरीवाला की मौत पर पुलिस जांच में सामने आई ये 5 बड़ी बातें, गुत्थी सुलझाने में लगे डॉक्टर्स ने किया बड़ा खुलासा

Shefali Jariwala Death News Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुई शेफाली जरीवाला, टूटे दिल से पति ने किया अंतिम संस्कार

Shefali Jariwala Dies: शेफाली के निधन के बाद पेट सिंबा को संभालते दिखे पराग त्यागी, दुख बांटने पहुंचे विकास गुप्ता

Shefali Jariwala Death: मायूसी भरा चेहरा लेकर अस्पताल से बाहर निकले पराग त्यागी, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत, 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited