होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

गोविंदा का नाम रोशन करने को तैयार बेटे यशवर्धन आहूजा, साउथ डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

Yashvardhan Ahuja Bollywood Debut: गोविंदा (Govinda) काफी समय से अपने बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) को बॉलीवुड में लॉन्च करने की कोशिश कर रहे थे, जो आखिरकार सफल होती दिख रही है। यशवर्धन आहूजा को नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की मूवी मिल गई है, जिसकी शूटिंग 2025 में शुरू होगी।

Govinda With Son HarshvardhanGovinda With Son HarshvardhanGovinda With Son Harshvardhan
Govinda With Son Harshvardhan

Yashvardhan Ahuja Bollywood Debut: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया था। उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस सफलता की गारंटी माना जाता था और हर निर्माता उनके साथ काम करने के लिए आतुर रहता था। साल 2000 के बाद गोविंदा का करियर ढलान पर आ गया और धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री से बाहर ही होते चले गए। किल दिल जैसी फिल्म से गोविंदा ने दूसरी पारी शुरू करने की कोशिश भी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी, जिसके बाद वो काफी निराश हो गए थे। निराशा के इस दौर में गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा को बॉलीवुड में लॉन्च करने की कोशिश करते रहे, ताकि घर में खुशियां आ जाएं लेकिन लम्बे समय तक वो नाकामयाब रहे। हालांकि अब गोविंदा को एक ऐसी स्क्रिप्ट मिल गई है, जिससे वो अपने बेटे यशवर्धन आहूजा को लॉन्च कर सकते हैं।

साउथ डायरेक्टर साई राजेश की मूवी से बॉलीवुड में कदम रखेंगे यशवर्धन आहूजा

अगर पिंकविला की ताजा रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही साउथ डायरेक्टर साई राजेश की अपकमिंग मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। यशवर्धन ने ये फिल्म ऑडिशन देने के बाद पायी है। साई राजेश को यशवर्धन का ऑडिशन काफी पसंद आया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए यशवर्धन को फाइनल किया है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया है, 'यशवर्धन आहूजा की फिल्म को टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ये एक लव स्टोरी है। यशवर्धन को ये मूवी अपने हुनर की वजह से मिली है। फिल्म का निर्माण मधु मेंटेना और अल्लू अरविंद मिलकर करेंगे और इसका डायरेक्शन साई राजेश करेंगे।'

End Of Feed