Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा के वकील ने कपल के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बताया 6 महीने पहले ही डाल दी थी तलाक की अर्जी....लेकिन

Govinda' Lawyer Talk about Divorce Rumours: गोविंदा-सुनीता के टूटते रिश्ते पर नया बयान सामने आया है। गोविंदा के खास दोस्त ने घर में चल रही हलचल की जानकारी दी है। पेशे से वकील गोविंदा के दोस्त ललित बिंडल ने घर के अंदर की बातें बताई हैं जिससे फैंस के कलेजे को ठड़क पड़ी है।

Govinda' Lawyer Talk about Divorce Rumours

Govinda' Lawyer Talk about Divorce Rumours

Govinda' Lawyer Talk about Divorce Rumours: अभिनेता गोविंदा ( Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा( Sunita Ahuja) के रिश्ते में अनबन चल रही है, जिसने तलाक की बातों को हवा दे दी है। कपल के तलाक की चर्चा कल से ही सभी की जुबान पर है। हालांकि इस मामले पर न तो सुनीता और ही गोविंदा का कोई बयान सामने आया है। परिवारवाले केवल यही कहते सुनाई दे रहे हैं कि इनके बीच सबकुछ ठीक है। इन्ही अफवाहों के बीच गोविंदा के दोस्त और वकील ललित बिंडल ने मीडिया से बात की है और अंदर की कहानी बताई है ।

पेशे से वकील और गोविंदा( Govinda) के जिगरी दोस्त ललित बिंडल( Lalit Bindal) ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि गोविंदा और सुनीता के बीच क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने पहले किसी गलतफहमी की वजह से सुनीता ने तलाक की अर्जी डाली थी जिसे अब वापिस ले लिया गया है, अब कपल के बीच सबकुछ ठीक है और दोनों बहुत खुश हैं। हर कपल के रिश्ते में ये बातें होती रहती हैं लेकिन गोविंदा-सुनीता का प्यार बहुत गहरा है वह दोनों कभी अलग नहीं होने वाले। ललित ने यह भी कहा कि हम कुछ दिन पहले नेपाल घूमकर आए थे और दोनों के बीच उस समय भी सबकुछ ठीक था।

ललित बिंडल( Lalit Bindal) ने आगे कहा कि सुनीता( Sunita Ahuja) के बयानों की वजह से यह बात इतनी फैली है। मीडिया ने सुनीता के बयान को अलग तरीके से दिखाया है और लोगों ने उसे गलत समझ लिया। ललित ने इस बात का खुलासा भी किया कि कपल एक साथ रहता है, गोविंदा ने काम के लिए अलग फ्लैट लिया था लेट नाइट मीटिंग होने पर वह वहीं सो जाते हैं इसके अलावा वह अपनी पत्नी के साथ ही रहते हैं। ललित ने सुनीता के बयानों को उल्टा-सीधा बताया है और कहा कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और वह सुनीता की बातों को गलत समझ गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited