बेटी को काम न मिलने पर सुनीता आहूजा ने साधा बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर निशाना, स्टार किड्स को टारगेट करते हुए कहा एक ही ग्रुप के लोग

Sunita Ahuja talk about Nepotism in Bollywood: पिछले कई दिनों से अभिनेत्री का ये इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। सुनीता ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह से नेपोटिज्म चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक ग्रुप के लोगों को ही काम मिलता है बस।

Sunita Ahuja talk about Nepotism in Bollywood

Sunita Ahuja talk about Nepotism in Bollywood: बॉलीवुड स्टार गोविंदा ( Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा ( Sunita Ahuja) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। पिछले कई दिनों से अभिनेत्री का ये इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। सुनीता ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह से नेपोटिज्म चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक ग्रुप के लोगों को ही काम मिलता है बस। अपनी बेटी टीना आहूजा के करियर के बारे में भी एक्ट्रेस ने बात की।

नेपोटिज्म की वजह से नहीं मिल रहा टीना आहूजा को काम

गोविंदा( Govinda) और सुनीता आहूजा की बेटी टीना आहूजा( Tina Ahuja) का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा , वह बेहद कम फिल्मों में नजर आई हैं जो थिएटर में चल नहीं पाई। अपनी बेटी के करियर के बारे में बात करते हुए सुनीता ने बताया कि उसकी बेटी को काम करना बहुत पसंद है, लेकिन उसे काम नहीं मिलता। बॉलीवुड में वही नेपोटिज्म चल रहा है, एक ही ग्रुप के लोग काम कर रहे हैं..... उन्होंने आगे कहा कि बाहर से भी आप लोगों को काम दो। मेरी बेटी अच्छा काम करती है और उसे अच्छे ऑफर आएंगे तो वह जरूर करेगी।

End Of Feed