गोविंदा की हालत पर पत्नी सुनीता आहूजा ने दिया पहला बयान, बोलीं 'कुछ ही महीनों वो फिर डांस करने लगेंगे...'

Sunita Ahuja on Husband Govinda's Health: मंगलवार की सुबह गोविंदा के पैर में गलती से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी। कल ही डॉक्टर्स ने गोली निकाल दी थी। ऐसे में अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि वो जल्द ही 3 से 4 महीनों में फिर से डांस करने लगेंगे।

Govinda’s wife Sunita Ahuja

Govinda’s wife Sunita Ahuja

Sunita Ahuja on Husband Govinda's Health: 90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा को लेकर 1 अक्टूबर के दिन बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी। बताया गया था कि गोविंदा अपनी पिस्तौल साफ कर रहे थे और अचानक वो हाथ फिसल गई। पिस्तौल नीचे गिरने की वजह से अचानक उसमें से गोली चल गई। इस दौरान गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने गोविंदा का इलाज कर गोली को उनके पैर से बाहर निकाल दिया है और अभिनेता खतरें से बाहर हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी मीडिया से बात करते हुए अभिनेता के हालात के बारे में पहला बयान दिया है।

सुनीता आहूजा ने बताया, 'सिर एकदम ठीक हैं। जल्द ही उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में एडमिट कर दिया जाएगा। लोग मंदिरों में और दरगाह में गोविंदा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लोगों को पैनिक होने की जरुरत नहीं है। कल या उसके अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।' सुनीता ने गोविंदा के फैन्स को यह भी विश्वास दिलाया कि आने वाले 3 से 4 महीनों में गोविंदा फिर से डांस करते हुए दिखाई देंगे।

बताते चलें यह हादसा कल सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हुआ था। पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा को कुछ लोगों ने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया था। रिपोर्ट्स की मानें तो गोली लगने के बाद पुलिस ने गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited