Aamir Khan की 'लापता लेडीज' पर क्या बोले ग्रैमी अवॉर्ड विनर Ricky Kej, कहा-'ऑस्कर से फिल्म को बाहर होना ही था...'

ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ बाहर हो गई। अब इसे लेकर भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि इस बारे में रिकी केज ने ऐसा क्या कहा है।

Ricky Kej

Ricky Kej

ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ बाहर हो गई। लंबे समय से ऐसी अफवाहें थी कि ये फिल्म ऑस्कर 2025 में शॉर्टलिस्ट होगी, लेकिन लोगों की उम्मीदों में पानी फिर गया और फिल्म रेस में शामिल नहीं हो पाई। अब इस बारे में भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि रिकी केज ने ऐसा क्या कहा है।

हाल ही में रिकी केज ने सोशल मीडिया पर बड़ा सा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर रिकी केज ने लिखा-"अकादमी ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट सामने आ गई है। लापता लेडीज बहुत ही अच्छी फिल्म है, इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है मैंने इस फिल्म को देखा है मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आईं है, लेकिन बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटगरी के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करना बिल्कुल गलत ऑप्शन था। जैसी कि उम्मीद थी वह हार गई।

So, the @TheAcademy Oscars shortlist is out. #LaapataaLadies is a very well made, entertaining movie (I enjoyed it), but was absolutely the wrong choice to represent India for the best #InternationalFeatureFilm category. As expected, it lost.
When are we going to realize.. year… pic.twitter.com/iWGpSXY1KD

— Ricky Kej (@rickykej) December 18, 2024 ]]>

अच्छी फिल्मों की तलाश करनी चाहिए

हमें कब पता चलेगा कि साल दर साल हम गलत फिल्में चुन रहे हैं। बहुत सारी बेस्ट फिल्में बनी हैं और हमें हर साल इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी जीतनी चाहिए। खोटी किसमत से हम मेनस्ट्रीम बॉलीवुड बुलबुले में रहते हैं, जहां हम उन फिल्मों से परे नहीं देख सकते जिन्हें हम खुद मनोरंजक पाते हैं। इसके बजाय हमें केवल उन फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई अच्छी फिल्मों की तलाश करनी चाहिए जो अपनी कला में समझौता नहीं करते हैं.. कम बजट या ज्यादा बजट.. स्टार या कोई स्टार नहीं.. बस महान बेहतरीन सिनेमा होना चाहिए।" फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए रिकी केज ने कहा-"फिल्म के पोस्टर को देखकर ही एकेडमी के ज्यादातर सदस्यों ने इसे रिजेक्ट कर दिया होगा।"

पोस्टर में गहराई नहीं दिखती है

ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज ने आगे कहा-" मैं दोबारा कहता हूं, लापता लेडीज एक अच्छी फिल्म है, अच्छी तरह से बनाई गई है, हर चीज को अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है.. मैंने इसे दोस्तों के साथ दूसरी बार भी देखा। यह एक ऐसी फिल्म है जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में बिल्कुल फिट बैठती है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन ट्रीटमेंट, स्टाइल और प्रेजेंटेशन ऐसा नहीं था जो कभी ऑस्कर में "इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी" जीत सके। रेट्रो-कोलाज लुक, डूडल और कॉमिक फॉन्ट के साथ पोस्टर में गहराई नहीं दिखती है, जिसे आमतौर पर इस श्रेणी में पसंद किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited