Aamir Khan की 'लापता लेडीज' पर क्या बोले ग्रैमी अवॉर्ड विनर Ricky Kej, कहा-'ऑस्कर से फिल्म को बाहर होना ही था...'

ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ बाहर हो गई। अब इसे लेकर भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि इस बारे में रिकी केज ने ऐसा क्या कहा है।

Ricky Kej

ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ बाहर हो गई। लंबे समय से ऐसी अफवाहें थी कि ये फिल्म ऑस्कर 2025 में शॉर्टलिस्ट होगी, लेकिन लोगों की उम्मीदों में पानी फिर गया और फिल्म रेस में शामिल नहीं हो पाई। अब इस बारे में भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि रिकी केज ने ऐसा क्या कहा है।

हाल ही में रिकी केज ने सोशल मीडिया पर बड़ा सा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर रिकी केज ने लिखा-"अकादमी ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट सामने आ गई है। लापता लेडीज बहुत ही अच्छी फिल्म है, इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है मैंने इस फिल्म को देखा है मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आईं है, लेकिन बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटगरी के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करना बिल्कुल गलत ऑप्शन था। जैसी कि उम्मीद थी वह हार गई।

अच्छी फिल्मों की तलाश करनी चाहिए

End Of Feed