Pathaan: गुजरात में थिएटर्स मालिकों को सरकार देगी सुरक्षा, धरी रह जाएगी VHP की धमकी

Pathaan Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज से पहले एक बार फिर चर्चा में है। गुजरात में वीएचपी और बजरंग दल ने सिनेमा हॉल के मालिकों को धमकी दी है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो उनकी प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हो सकता है।

Pathaan (cerdit pic: instagram)

Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म से 4 साल बाद किंग खान बड़े पर्दे पर कम बैक कर रहे हैं। शाहरुख और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म पिछले कुछ दिनों से लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में छाया हुई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लगातार बायकॉट और बैन करने की मांग कर रहे हैं। गुजरात के सिनेमा हॉल मालिकों को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल की तरफ से चेतावनी दी गई है पठान की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो सिनेमा हॉल की प्रॉपर्टी को नुकसान हो सकता है। इससे पहले भी फिल्म पठान के आउटफिट को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन हुए थे। पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है।

संबंधित खबरें

पठान का पहला सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद लोगों ने दीपिका की ऑरेंज बिकिनी को लेकर सवाल उठाया था। लोगों ने ऑरेंज बिकिनी को भगवा रंग से जोड़ दिया था। इस गाने को लेकर जमकर राजनीति हुई थी।

संबंधित खबरें

गुजरात सरकार देगी थिएटर्स मालिकों को सुरक्षा

संबंधित खबरें
End Of Feed