Gully Boy Sequel: रणवीर-आलिया का पत्ता हुआ साफ, इन दो नए एक्टर्स पर दांव लगाएंगे मेकर्स?

These Two Actors Will Be Lead in Gully Boy Sequel: मेकर्स काफी समय से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' का सीक्वल बनाने की तैयार में हैं। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 'गली बॉय' के सीक्वल में बॉलीवुड की नई जोड़ी ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को रिप्लेस कर दिया है।

Ranveer-Alia Out From Gully Boy Sequel

Ranveer-Alia Out From Gully Boy Sequel

These Two Actors Will Be Lead in Gully Boy Sequel: साल 2019 में जोया अख्तर ने फिल्म 'गली बॉय' को डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को बड़े परदे पर लीड रोल में देखा गया था। इन एक्टर्स की अदाकरारी ने दर्शकों का दिल लूट लिया था। इस मूवी की सफलता के बाद से ही ऑडियंस रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स 'गली बॉय' (Gully Boy Sequel) के सीक्वल से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को बाहर करने की प्लानिंग में हैं।

'गली बॉय 2' में नजर आएगी ये नई जोड़ी

फिल्मफेयर के सूत्र के मुताबिक 'गली बॉय' का सीक्वल इस समय चर्चा में है। इस फिल्म को बनाने के लिए अर्जुन वारेन सिंह को फाइनल किया गया है। बताया जा रहा है कि 'गली बॉय' के सीक्वल में रणवीर-आलिया नजर नहीं आएंगे। 'गली बॉय 2' के लिए विक्की कौशल और अनन्या पांडे को फाइनल किया गया है। मेकर्स को पूरा भरोसा है कि रणवीर-आलिया की तरह ही विक्की-अनन्या की जोड़ी भी 'गली बॉय 2' में दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहेगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के पास इस समय फिल्म 'छावा' भी है, जो 14 फरवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इसके अलावा विक्की कौशल को संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे के पास अक्षय कुमार और आर माधवन की एक अनटाइटल मूवी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited