Duranga 2: गुलशन देवैया और दृष्टि धामी स्टारर 'दुरंगा सीजन 2' रिलीज को तैयार, जानें कब और कहां देख सकेंगे आप

Duranga 2 Release date: बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया और अभिनेत्री दृष्टि धामी की रोमांटिक क्राइम थ्रिलर ओटीटी सीरीज 'दुरंगा' का नया सीजन रिलीज को तैयार है। इस सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। यह सीरीज एक साइको किलर की कहानी है जो एक ही तरीके से कई महिलाओं का मर्डर करता है।

बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया और अभिनेत्री दृष्टि धामी की रोमांटिक क्राइम थ्रिलर ओटीटी सीरीज 'दुरंगा' का नया सीजन रिलीज को तैयार है। यह सीरीज 'फ्लॉवर ऑफ एविल' नाम के कोरियाई शो का आधिकारिक रूपांतरण है और इसे प्रदीप सरकार और एजाज खान ने निर्देशित किया है। इस सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। यह सीरीज एक साइको किलर की कहानी है जो एक ही तरीके से कई महिलाओं का मर्डर करता है।

इस सीरीज में सम्मित (गुलशन देवैया द्वारा अभिनीत) और इरा (द्रष्टि धामी द्वारा अभिनीत) की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इरा पुलिस ऑफिसर है और सम्मित एक मेटल आर्टिस्ट है जो अपनी पहचान छिपाकर इरा के साथ रहता है। 'दुरंगा' का निर्माण गोल्डी बहल और श्रद्धा सिंह ने किया है। इसका नया सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 होगा।

End of Article
कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें

Follow Us:
End Of Feed