Ulajh के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर Gulshan Devaiah ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हिट फ्लॉप तो चलता रहता है'

जाह्नवी कपूर, रोशन मैथ्यू और गुलशन देवैया की फिल्म उलझ रिलीज हो गई है। फिल्म में जाह्नवी के काम को लोगों ने पसंद किया है। फिल्म ने 2 दिन में 2.85 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की कमाई को लेकर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ulajh (1)

Gulshan Devaiah Ulajh (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'उलझ' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में जाह्नवी के साथ रोशन मैथ्यू और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस की फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हुए है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी। ये एक पॉलिटिक्ल ड्रामा मूवी है। फिल्म की कमाई को लेकर गुलशन देवैया ने अपना रिेएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें- मां मेनका ईरानी की मौत के बाद पहली बार Sajid Khan ने दिया रिएक्शन, बोले- 'यकीन नहीं हो रहा है आप चले गए...'

गुलशन ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “संघर्ष वह नमक है जो सफलता का स्वाद चखता है। जो लोग संघर्ष को स्वीकार नहीं करते वे कभी भी कुछ भी सार्थक हासिल नहीं कर पाएंगे"।

उलझ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म मेकिंग एक मुश्किल व्यवसाय है। एक फैन ने कहा, ओटीटी आज का भविष्य है जहां कई फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। गुलशन इस बात से सहमत नहीं हुए। उन्होंने कहा, फीचर फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए होती है। फ्लॉप और हिट तो चलता रहता है। मैं बाकी चीजों को लेकर व्यवाहरिक हूं। लेकिन सिनेमा को लेकर अपने आदर्शवाद को छोड़ नहीं सकता हूं। मैं लोगों से ये उम्मीद नहीं करता हूं कि लोग इस बात को समझे। ये बहुत ही पर्सनल चीज है।

उलझ में गुलशन देवैया और जाह्नवी कपूर के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। फिल्म में जाह्नवी ने IFS अधिकार सुहाना भाटिया का रोल प्ले किया है। पहली बार किसी फिल्म में एक्ट्रेस ने डिप्लोमैट की भूमिका निभाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited