Gyaarah Gyaarah: कृतिका कामरा के हाथ लगी करण जौहर-गुनीत मोंगा की फिल्म, निभाएगी पुलिस ऑफिस का रोल

Kritika Kamara in Karan Johar-Guneet Monga Next: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) के हाथ करण जौहर और गुनीत मोंगा की नई फिल्म 'ग्यारह-ग्यराह' लग गई है। इस फिल्म में कृतिका कामरा एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगी।

Karan Johar-Kritika Kamra-Guneet Monga

Kritika Kamara in Karan Johar-Guneet Monga Next: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं कृतिका कामरा (Kritika Kamra) एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कृतिका कामरा को करण जौहर और गुनीत मोंगा के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'ग्यारह-ग्यराह' मिल गई है। इस थ्रिलर में कृतिका कामरा को देखने के लिए अब फैन्स भी बेताब हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कृतिका कामरा एक निडर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती दिखाई देंगी।

'ग्यारह-ग्यारह' का हिस्सा बनने पर कृतिका कामरा ने अपनी खुशी जाहिर की। एक्ट्रेस कहा, 'मैं इस फिल्म हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। करण जौहर और गुनीत मोंगा का ये प्रोजेक्ट एक अलग विजन लेकर आएगा। इंडस्ट्री के दो दिग्गजों के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं नई जर्नी की शुरुआत करने के बेताब हूं। मेकर्स के साथ इस तरह की एकदम अलग कहानी पर काम करना बहुत रोमांचक होने वाला है।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृतिका कामरा को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बम्बई मेरी जान' में देखा या था। इस फिल्म में कृतिका कमरा ने हबीबा का किरदार निभाया था। फिल्म में अविनाश तिवारी, के के मेनन और अमायरा दस्तूर सहित कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था।

End Of Feed