Happy B'day Rani Mukerji: Salman-Aishwarya की लड़ाई में जब फंसे Shah Rukh, तो Rani Mukerji ने बचाई थी करोड़ों की बर्बादी

Happy B'day Rani Mukerji: बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आज अपना 45वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। आइए इस खास मौके पर आपको फिल्म चलते-चलते का वो किस्सा सुनाते हैं, जिसने कई महीनों तक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नींद उड़ाकर रखी थी। अगर रानी आखिरी समय पर किंग खान का साथ न देती तो उनके करोड़ों रुपये बर्बाद हो जाते।

Happy B'day Rani Mukerji

Happy B'day Rani Mukerji

Happy B'day Rani Mukerji: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान (Salman Khan) अकेले ऐसे स्टार हैं, जो अपने मन के आगे किसी की नहीं सुनते हैं। एक बार वो मन में जो ठान लेते हैं, फिर चाहें कोई भी बीच में आ जाए भाईजान किसी की नहीं देखते हैं। उनके इस एटीट्यूड की वजह से कई बार उनके साथी कलाकारों को परेशानी भी होती है। बात सालों पहले की है, जब शाहरुख खान (Shah Rukh Kha) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को अपनी फिल्म चलते-चलते के लिए साइन किया था। यह वही दौर था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिलेशन खराब दौर से गुजर रहा था। ऐश्वर्या राय भाईजान से अलग होना चाहती थीं क्योंकि उन्हें अपने इस रिलेशन का फ्यूचर नजर नहीं आ रहा था लेकिन सलमान खान यह बात स्वीकार नहीं कर पा रहे थे।

बताया जाता है कि जब ऐश्वर्या राय फिल्म चलते-चलते की शूटिंग करने के लिए पहुंचती तो सलमान खान भी वहां आ जाते। वो शूटिंग बीच में ही रोक देते और सेट पर जममकर ड्रामा करते। कई बार तो वो ऐश्वर्या राय के साथ हाथापायी करने पर उतारू हो जाते और किंग खान को बीच बचाव करना पड़ता। सलमान खान के इस ड्रामे की वजह से शाहरुख खान को हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा था क्योंकि वो चाहकर भी शूटिंग नहीं कर पाते थे। शाहरुख खान को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें, तब उन्होंने कड़ा कदम उठाया। उन्होंने ऐश को चलते-चलते से बाहर करने का फैसला लिया क्योंकि वो सलमान खान से कुछ कह नहीं पा रहे थे।

हालांकि किंग खान के सामने परेशानी यह थी कि ऐश को चलते-चलते से बाहर करने के बाद इसमें काम कौन करेगा? हम सब जानते हैं कि एक बार कोई अदाकारा किसी फिल्म को साइन कर लेती है तो दूसरी बड़ी अदाकारा उस फिल्म में मुश्किल से ही काम करती है। शाहरुख खान जब इस परेशानी का सामना कर रहे थे तब उनकी दोस्त रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) उनके काम आईं। रानी मुखर्जी ने ऐश वाला किरदार निभाने के लिए हामी भरी और फिर चलते-चलते की शूटिंग शुरू हुई। रानी मुखर्जी का यह अहसान शाहरुख खान आजतक नहीं भूले हैं। किंग खान कई बार रानी को हमेशा सपोर्ट करने के लिए थैंक्स बोल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited